सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट
1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना
(B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना
(C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना
(D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना
(E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति
उत्तर : (C)
2. भारत के दौरे पर आये हमीद कर्जाइ...................हैं।
(A) अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री
(B) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति
(C) बंगलादेश के प्रधानमंत्री
(D) बंगलादेश के राष्ट्रपति
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
3. भारत के प्रधानमंत्री हाल ही में ‘UNGA’ को संबोधित करने न्यूयार्क गए थे। UNGA का पूरा रूप क्या है?
(A) United Nation's General Assembly
(B) Union of National General Assemblies
(C) United Nation's General Association
(D) Union of Nations General Association
(E) United Nation's Global Association
उत्तर : (A)
4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है।
(A) म्यांमार
(B) बंगलादेश
(C) पाकिस्तान
(D) विएतनाम
(E) चीन
उत्तर : (D)
5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी
(B) डॉ. बिमल जालान
(C) डॉ. सुबीर गोकर्ण
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दीनार
(B) यूरो
(C) डॉलर
(D) रुपया
(E) टका
उत्तर : (E)
7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है?
(A) बंगलादेश
(B) USA
(C) पाकिस्तान
(D) लीबिया
(E) चीन
उत्तर : (D)
8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है?
(A) दि कॉल ऑफ नेशन
(B) माई स्टोरी
(C) एज आई थिंक
(D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स
(E) इंडिया-माई-ड्रीम्स
उत्तर : (E)
9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) बाइचुंग भूतिया
(B) मायुखा जॉनी
(C) पंकज अडवानी
(D) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(E) विजेन्दर सिंह
उत्तर : (D)
10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) लार्सन एण्ड टुब्रो
(B) DLF लि.
(C) विप्रो
(D) रेनबक्सी
(E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज
उत्तर : (D)
11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है।
(A) G - 8
(B) NATO
(C) SAARC
(D) G - 20
(E) BRICS
उत्तर : (C)
12. श्री बी.सी. खंडूरी.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (E)
13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा?
(A) कंपनी रजिस्ट्रार
(B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय
(C) भारतीय बैंक संघ
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
(E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
उत्तर : (D)
14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है।
(A) प्रेसिडेंट
(B) CAG
(C) CVC
(D) वाइस-प्रेसिडेंट
(E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
उत्तर : (E)
15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) साउथ इंडियन बैंक
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(E) कार्पोरेशन बैंक
उत्तर : (B)
16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं?
(A) वर्षा जल संचय
(B) नहर
(C) तालाब
(D) ट्यूब वेल
(E) ये सभी
उत्तर : (C)
17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) जे.सी. बोस
(C) थोमस माल्थुस
(D) जॉन मिल्टन
(E) रवीन्द्रनाथ टागोर
उत्तर : (C)
18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है।
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
(E) कर्नाटक
उत्तर : (B)
19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है।
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) अंतरिक्ष अनुसंधान
(C) बैंकिंग और वित्त
(D) कृषि
(E) खेलकूद
उत्तर : (A)