You Like Post Please Comment Or +Google and Say Our Advice And Share To Others Person

2010 FIFA World Cup : Spain the New Champions


स्पेन फुटबॉल का नया विश्व चैंपियन बना

यूरोपीयन चैम्पियन स्पेन की टीम ने सॉकर सिटी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में हॉलैंड को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप का खिताब जीत लिया है।

स्पेन की टीम को स्ट्राइकर आंद्रेस इनिएस्ता ने अतिरिक्त समय (116वें मिनट) में किए गए ‘गोल्डन गोल’ की मदद से जीत दिलाई। स्पेन ने पहली बार विश्व कप जीता है जबकि हॉलैंड की टीम तीसरी बार खिताब से एक कदम दूर रह गई।

निर्धारित 90 मिनट में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं थीं। इसके बाद मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा। अतिरिक्त समय के पहले हॉफ में भी कोई गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे हॉफ में इनिएस्ता ने चेस्क फेब्रीगास के शानदार पास पर गोल करके अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बना दिया।


पहली बार किसी यूरोपीय देश से बाहर दो यूरोपीय देशों के बीच खेले गए इस मैच के बाद विश्व फुटबॉल को आठवां चैम्पियन मिला। यह दूसरा मौका है जब किसी टीम ने यूरोपीयन चैम्पियन होने के साथ-साथ विश्व कप जीता है। इससे पहले 1974 में जर्मनी ने यह कारनामा किया था।

No comments:

Post a Comment

Free Hosting
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...